दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 11 अक्तूबर। आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन दो व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों में एक करसोग और दूसरा कुल्लू के रहने वाले थे। दोनों व्यक्तियों की आयु लगभग 70 वर्ष थी। दोनों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा था। आईजीएमसी के चिकित्सकों ने लक्षणों को देखते हुए दोनों मरीजों के कोरोना टेस्ट करवाये थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। जहाँ दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुलराव ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल, लोगों को सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है।