दैनिक जनवार्ता ब्यूरो।
नाहन (सिरमौर) 11 अक्तूबर। जिले में आज 29 नए मामले डेंगू और 4 मामले स्क्रब टायफस के आये। सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों से डेंगू के मामले लगातार आ रहे हैं। ऊँचाई वाले क्षेत्रों से डेंगू की तुलना में स्क्रब टायफस के कम मामले आ रहे हैं। बहरहाल, डेंगू की स्थिति कब नियंत्रण में होगी कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयासरत है और लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक यदि समय रहते डेंगू की जाँच कराकर उचित उपचार लिया जाए तो रोगी जल्द स्वस्थ हो जाता है। लेकिन लोगों में जागरूकता का भारी अभाव है। लोगों में जागरूकता ही डेंगू की रोकथाम में सहायक हो सकती है । जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि 29 नए मामले डेंगू और 4 मामले स्क्रब टायफस के आये हैं। सभी स्वास्थ्य खण्ड अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हुए हैं। साथ ही दवाओं की खेप भी भिजवाई गयी है।
सिरमौर में डेंगू का कहर। रोजाना बढ़ रहे मामले, विभाग की बढ़ी चिंता।
