Advertisement

हिमाचल प्रदेश में टीजीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो।
शिमला 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में टीजीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में टीजीटी के कुल 1400 पद भरे जाएंगे। इसमें टीजीटी नॉन मेडिकल में 306, मेडिकल में 172, आर्ट्स में 420 पद शामिल हैं। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक कोटे में 353, दिव्यांग 90 और खेलकूद कोटे से 68 शिक्षक भर्ती किये जाएंगे। बहरहाल, पूर्व सैनिक निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और खेल विभाग इन पदों को प्रायोजित करेंगे। टीजीटी की भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग खुद ही काउंसलिंग करेगा और टीजीटी बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया में 22,860 रुपये के वेतन पर अनुबंध आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इतना ही नहीं टीजीटी के भर्ती नियमों को भी परिवर्तित किया गया है।