Advertisement

जिला सिरमौर के उपमंडल ददाहू में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे सैंपल। विभाग के औचक निरीक्षण से बाजार में मचा हड़कंप।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 10 अक्तूबर। जिला सिरमौर के ददाहू में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरा न पाए जाने वाली दस विभिन्न वस्तुओं के नमूने लिए गए, जोकि जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। विभाग की अचानक हुई इस कार्यवाही से ददाहू बाजार में हड़कंप मच गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप ने बताया कि दस प्रकार की वस्तुओं के नमूने लिए गए हैं। विशेष तौर पर इनमें बच्चों के लिए निर्मित वस्तुयें जैसे जलजीरा पाउच, सौंफ के पाउच, कोकोनेट टॉफी और खाद्य तेल आदि उत्पाद शामिल हैं। सभी नमूनों को जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस दौरान प्रदीप कुमार व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।