दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 10 अक्तूबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालाअंब में सड़क सुरक्षा क्लब के सौजन्य से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त स्कूल में चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। चित्रकला प्रतियोगिता में कुणाल सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि करिश्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में वानी ने पहला और राजनीति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता-उपविजेता विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में बारीकी से जानकारी दी। डीएसपी रमाकांत ने बताया कि विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया जाना निहायत आवश्यक है। बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी होगी तो ही वह भविष्य में सड़क सुरक्षा का महत्व समझ पाएंगे। साथ ही बच्चे अपने आसपड़ोस में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।
कालाअंब विद्यालय की ओर से कार्यवाहक प्रधानाचार्य यूसुफ खान ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि रावमापा और प्राथमिक पाठशाला दोनों ही नैशनल हाईवे 07 के साथ स्थित हैं। दोनों विद्यालयों में 1000 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छुट्टी के समय सड़क पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लिहाज़ा विद्यालय के पास सड़क पर साइन बोर्ड और गति अवरोधक स्थापित किये जाने चाहिए। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा क्लब कालाअंब के अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया, जगमाल, सुभाष चौधरी, कालाअंब थाना प्रभारी एमएस चौहान, मस्त राम, मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।