Advertisement

बिना अध्यापक कैसे संवरेगा विद्यार्थियों का भविष्य। रावमा विद्यालय मोगीनन्द में शिक्षकों की कमी, अभिभावक चिंतित।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
कालाअंब (सिरमौर) 09 अक्तूबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनन्द में शिक्षकों के दो पद काफी समय से रिक्त पड़े हैं। विद्यालय में पिछले दो माह से प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान और डेढ़ साल से पीटीई का पद रिक्त चल रहा है। जबकि टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन-मेडिकल और शास्त्री के अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति का इंतज़ार किया जा रहा है। बता दें कि मोगीनन्द विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है। सभी कक्षाओं को दो सेक्शन में बांटा गया है। विद्यालय में 600 से ज्यादा छात्र अध्यनरत हैं। ऐसे में विद्यालय प्रशासन को बिना शिक्षकों के बच्चों की पढ़ाई की सुचारू रख पाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों सहित स्कूल प्रबंधन समिति उक्त विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर निरन्तर माँग करते आ रहे हैं। एसएमसी प्रधान फ़रज़ाना, नरेश कुमार, इस्लाम मोहम्मद, संजय गुप्ता, मदनमोहन ने बताया कि विद्यालय में पीटीई का पद डेढ़ साल से खाली चल रहा है। वहीं अब राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता का पद भी तीन माह से रिक्त चल रहा है। बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं नज़दीक आ रही हैं। लिहाज़ा, विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की जानी चाहिए। समिति ने विभाग से मोगीनन्द विद्यालय में शीघ्र अध्यापकों की नियुक्ति की माँग की है। मोगीनन्द विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के दो पद रिक्त हैं। तीन अतिरिक्त अध्यापकों की भी आवश्यकता है। इस बारे में विभाग को अवगत करवाया गया है। समस्या का जल्द समाधान होने की पूरी आशा है।