Advertisement

पांवटा साहिब: 7वीं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देहरादून विजयी। यमुनानगर को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
पांवटा साहिब 09 अक्तूबर। पांवटा साहिब में चल रहे सातवीं ओपन वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता का रविवार शाम समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम ने यमुनानगर को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय टीमों और बाहरी राज्यों की कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया।


ये प्रतियोगिता नशा भगाओ, खेल बढ़ाओ के तहत नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से आयोजित की गई थी। समापन समारोह में जिला कांग्रेस सचिव विशाल वालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को 11000 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी से नवाजा गया, वहीं उपविजेता टीम को भी 5100 रुपए की नगद राशि और टॉफी से नवाजा गया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने बताया कि प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 18 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। इस दौरान क्लब के सचिव रफीक अहमद, प्रदीप चौहान, पृथ्वी चंद भी उपस्थित रहे।