Advertisement

सिरमौर के धौलाकुआं में इस्पात उद्योग के प्रदूषण से तंग आकर धरने पर बैठे ग्रामीण। जिला प्रशासन से उद्योग पर कार्यवाही की लगाई गुहार।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 08 अक्तूबर। जनपद सिरमौर के धौलाकुआं क्षेत्र में एक इस्पात उद्योग के प्रदूषण से तंग आकर ग्रामीण हड़ताल पर बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि उक्त उद्योग पर्यावरण संरक्षण नियमों की अवहेलना कर रहा है। क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण से खेत-खलिहान और घरों में सांस लेना दूभर हो गया है। इस उद्योग के आसपास रहने वाले लोगों को जहरीले प्रदूषण के कारण अनेक गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह लगातार एक दशक से जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरन उन्हें अब इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के साथ हड़ताल में शामिल समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि उक्त इस्पात उद्योग के खिलाफ जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। कुछ दिन पहले से उद्योग प्रबंधन केमिकल युक्त पानी भी नदी में छोड़ रहा है। इससे नदी के पत्थरों का रंग भी लाल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।