Advertisement

रेणुका जी पहुँची विहिप की शौर्य जागरण रथयात्रा। श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत। नौ अक्तूबर को नाहन में सम्पन्न होगी रथयात्रा।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 08 अक्तूबर। रविवार को विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण रथ यात्रा ददाहू पहुँची। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भगवान राम के रथ को रोककर भव्य स्वागत किया। जिले के पांवटा साहिब से इस रथयात्रा का पाँच अक्तूबर को शुभारंभ हुआ, जोकि पूरे जिले का भ्रमण करते हुए नौ अक्तूबर को नाहन में सम्पन्न होगी। रथयात्रा के प्रभारी दीपक भंडारी ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनसमूह को राम मंदिर निर्माण का निमंत्रण देना है।

 

दशकों के बाद जनवरी 2024 में भगवान राम गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। इसको लेकर हिन्दुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए देशभर में रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं। रथ में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की आकर्षक प्रतिमाएं सुशोभित की गई हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील चौधरी, जिला अध्यक्ष नरदेव शर्मा, जिला महामंत्री सुनील चौधरी, संयोजक किशोर चौधरी, शुभम, निखिल, सुरेश शर्मा, कपिल और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।