दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
काँगड़ा 08 अक्तूबर। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच के दौरान दर्शकों को पानी खरीदकर पीना पड़ा। जबकि आईसीसी के निर्देश थे कि मैच के दौरान हर दर्शक को तीन लीटर पानी मुफ्त दिया जाए। लेकिन ये व्यवस्था हवा हवाई साबित हुई। कड़ी धूप में मैच देखने आए दर्शकों को अपनी प्यास बुझाने के लिए एक गिलास के 25 रुपये खर्च करने पड़े।

आईसीसी के नियमानुसार दर्शक पानी साथ लेकर भी नहीं आये थे। बहरहाल, स्टेडियम में निशुल्क पानी मुहैया कराने के दावे खोखले साबित हुए। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों को निशुल्क पानी देने की व्यवस्था की गई थी। अगर स्टेडियम में एक गिलास पानी के 25 रुपये वसूले गए हैं तो इसकी जाँच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।
