दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
काँगड़ा 07 अक्तूबर। जिला काँगड़ा के एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में 156 रन ही बनाये। बांग्लादेश ने अपनी पारी खेलते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से मेहंदी हसन मिराज ने जहां 57 रन की पारी खेली, वहीं नजमुल हुसैन शान्तो ने 59 रन बनाकर बांग्लादेश को विजयी बना दिया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
अफगानिस्तान की टीम 156 रन बनाकर आउट हो गई थी। मैच के दौरान आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने दोनों टीमों का हौंसला भी बढ़ाया।
14
