Advertisement

100 मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
दिल्ली 07 अक्तूबर। चीन में चल रही एशियाई खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि एशियाड खेलों में भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।देशवासियों में रोमांच की लहर है कि भारत 100 मेडल की जीत हासिल कर पाया। मैं खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ। इन खिलाड़ियों के सफल प्रयासों से ही भारत ये उपलब्धि हासिल कर पाया है। खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने हमें गर्वान्वित किया है। प्रधानमंत्री ने ये भी लिखा कि मैं खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने के लिए काफी उत्साहित हूँ।