Advertisement

सिरमौर के हाटी समुदाय ने सरकार से अनुसूचित जनजाति कानून शीघ्र लागू करने की मांग की।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 06 अक्तूबर। जिला सिरमौर के हाटी समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सचिव और प्रधान सचिव राजस्व विभाग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कानून शीघ्र लागू करने की राज्य सरकार से माँग की। हाटी समुदाय ने स्पष्ट किया कि यदि केंद्रीय कानून को जल्द लागू नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया है, जिसके लिए बीती 04 अगस्त को कानून बनाया गया है। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति संशोधित कानून को लागू नहीं किया है। इस बात को लेकर हाटी समुदाय में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है।