दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
कालाअंब (सिरमौर) 06 अक्तूबर। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक कोल्ड रोलिंग उद्योग में अचानक आग लगने से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। सूचना के मुताबिक कालाअंब के रामपुर जाटान क्षेत्र में विरगो एल्युमीनियम कोल्ड रोलिंग उद्योग में अचानक आग लग गई। घटना वीरवार देर शाम 6:00 बजे की है। आग लगते ही उक्त उद्योग में अफरा तफरी मच गई। बहरहाल, घटना की सूचना कालाअंब स्थित दमकल विभाग की चौकी को दी गई। दमकल चौकी प्रभारी रमेश पुंडीर ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर टेंडर को घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया गया था। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्टसर्किट से आग लगी। उन्होंने बताया कि उक्त उद्योग की एल्युमीनियम कोल्ड रोलिंग मशीन का इलेक्ट्रिक पार्ट जल गया है। इससे लगभग 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। इसके अलावा एक करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया है और कोई जानमाल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
सिरमौर के कालाअंब में एक उद्योग में लगी आग। 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान।
