दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 06 अक्तूबर। चीन में आयोजित एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम के शानदार प्रदर्शन से जिले में खुशी का माहौल है। जिले की बेटी रितू नेगी बतौर कप्तान भारतीय महिला कबड्डी टीम का नेतृत्व कर रही है। शुक्रवार को रितू नेगी की कप्तानी में भारत ने कबड्डी प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी नेपाल को 61-17 के अंतर से पराजित किया और फाइनल में प्रवेश पाया। जिले भर में भारतीय कबड्डी टीम के फाइनल मुकाबले में जीतने की दुआएं की जा रही हैं। लोगों में योगेश, सुरेश, अंकित, योगिता, प्रियंका, दीपा, कमल, रोहित ठाकुर, प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि सिरमौर की बेटी भारतीय महिला कबड्डी टीम का नेतृत्व कर रही है जो पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात है। हम सभी उसकी शानदार जीत के साथ घर वापसी की दुआ करते हैं। बता दें कि रितू नेगी जिला सिरमौर के दुर्गम विधानसभा क्षेत्र शिलाई के गाँव शरोग से ताल्लुक रखती हैं। रितू नेगी का चयन कुछ समय पहले ही भारतीय महिला कबड्डी टीम में बतौर कप्तान हुआ था। रितू टीम में डिफेंडर के तौर पर खेलती हैं और पिछले एक दशक से भारतीय महिला कबड्डी टीम से जुड़ी हुई हैं। साथ ही भारतीय रेलवे में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं।
जिला सिरमौर में भारतीय महिला कबड्डी टीम की शानदार जीत से खुशी का माहौल। शिलाई की रितू नेगी कर रही है टीम का नेतृत्व।
