एशियाई खेल न्यूज़
दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
06 अक्तूबर। चीन में चल रही एशियाई खेलों में कबड्डी के मुकाबले में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने शुक्रवार को महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में नेपाल की टीम को पछाड़ते हुए 61-17 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की और लगातार चौथे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के बाद भारत का सिल्वर मेडल तो पक्का हो ही गया है, लेकिन सबकी निगाहें गोल्ड मेडल पर टिकी हुई हैं। गोल्ड मेडल के लिए अब भारतीय महिला कबड्डी टीम आगामी होने वाले फाइनल मुकाबले में ताइवान और ईरान दोनों में से किसी एक विजेता टीम के साथ खेलेगी। बहरहाल, पूरे देश की दुआएं भारतीय खिलाड़ियों के साथ हैं।
एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम का शानदार प्रदर्शन। फाइनल मुकाबले पर टिकी भारत की निगाहें।
