Advertisement

कालाअंब में डेंगू और वायरल बुखार के बाद अब खाँसी-जुकाम की दस्तक। मौसम परिवर्तन बना वजह।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 05 अक्तूबर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, मोगीनन्द, खैरी क्षेत्रों मे अब खाँसी-जुकाम-बुखार ने दस्तक दे दी है। इधर डेंगू और वायरल का प्रकोप भी बरकरार है। हालांकि डेंगू के मरीजों में कमी हुई है। क्षेत्र में खाँसी-जुकाम के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। मौसम में परिवर्तन से खाँसी-जुकाम और बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं। अधिकतर बच्चे और बुज़ुर्ग व्यक्ति इसकी चपेट में आ रहे हैं। बहरहाल, खाँसी-जुकाम से पीड़ित लोग अपने अपने संसाधनों से अपना उपचार कराने में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मौसम में बदलाव होने से क्षेत्र के रात्रि के तापमान में काफी गिरावट आ गई है। रात्रि का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। जबकि दिन के तापमान में भी अन्तर आया है। दिन का तापमान दोपहर के समय 32-33 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। रात और दिन के तापमान में अंतर से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। राज्य कर्मचारी बीमा निगम के कालाअंब स्थित औषधालय के चिकित्सक डॉ. अंकुर राणा ने बताया कि इन दिनों औषधालय में उपचार के लिए 100 से ज्यादा रोगी आ रहे हैं। इनमें खाँसी-जुकाम के लगभग 50 फीसदी रोगी आ रहे हैं। इनमें बच्चे और बुज़ुर्गों ज्यादा और युवा वर्ग कम है। इसका मुख्य कारण मौसम का बदलाव है।