Advertisement

सिरमौर जिले में एसएमसी शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से पढ़ाई बाधित। छात्रों को सताने लगी भविष्य की चिंता।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर) 04 अक्तूबर। एसएमसी अध्यापकों की हड़ताल से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिले के दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों पर इसका खास असर पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर जिले के दुर्गम क्षेत्रों के कई स्कूल एसएमसी शिक्षकों के सहारे ही चल रहे हैं। लेकिन एसएमसी शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा है। बता दें कि प्रदेश के 2500 एसएमसी अध्यापक मंगलवार मध्यरात्रि से शिमला सचिवालय के बाहर नियमित पालिसी को लेकर धरने पर बैठे हैं। दुर्गम क्षेत्रों में पहले ही शिक्षकों की भारी कमी चल रही है। बहरहाल, बुधवार को जिले के अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं हो पाई। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। यदि शाम तक एसएमसी अध्यापकों की मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो हड़ताल लम्बी खींच सकती है। इससे विद्यार्थियों के साथ साथ अभिभावकों की चिंता भी बढ़ जाएगी।