दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
शिमला 04 अक्तूबर। राज्य सचिवालय के बाहर एसएमसी शिक्षकों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एसएमसी शिक्षकों को बातचीत के लिए शाम को बुलाया है। एसएमसी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि समस्त एसएमसी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। हम उनको अपने 12 वर्षों के संघर्ष से अवगत कराना चाहते हैं। सभी शिक्षक शांतिपूर्वक अपना हक माँगने आये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने आपदा के लिए 4500 करोड़ का आपदा पैकेज दिया लेकिन हमें कुछ भी नहीं। 2500 शिक्षक अपने परिवार को छोड़कर सड़कों पर हैं। हमारे ओक ओवर में मिलने के विकल्प को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया। जबकि काँग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसे प्रमुखता से शामिल किया था लेकिन सब झूठा साबित हो रहा है। अगर हमारी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो हमें अपना संघर्ष तेज़ करना पड़ेगा।