Advertisement

हिमाचल प्रदेश में कमांडो बल और पुलिस अकादमी स्थापित किये जायेंगे – सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू।

दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
2 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में कमांडो बल और पुलिस अकादमी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा पुलिस बल को मजबूत करने के लिए आरक्षी के 1,226 पद भी भरे जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह (कांगड़ा) में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे, जहाँ उन्होंने ये जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने डरोह में विभाग के पुलिस बैरक और आवास का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल को आवासीय सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान प्रदेश में आई आपदा में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है। बता दें कि रविवार को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह से 1,093 पुलिस प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेकर पास आउट हुए। पास आउट प्रशिक्षुओं में 271 महिला प्रशिक्षु भी शामिल हैं।