दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर) 01 अक्तूबर। नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों में डेंगू और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्क्रब टायफस का प्रकोप जारी है। इसके साथ-साथ जिले में वायरल बुखार के मरीज भी आ रहे हैं। रविवार को जिले में डेंगू के विभिन्न क्षेत्रों से 19 नए मामले आये, जबकि स्क्रब टायफस के भी दो नए मामले आए। इन दोनों रोगों के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ौतरी से विभाग काफी चिंतित है। जिले में इन दोनों बीमारियों के रोजाना मामले आने से स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। हालांकि वायरल बुखार के भी मरीज आ रहे हैं। बता दें कि डेंगू और वायरल बुखार के लक्षण काफी मिलते जुलते हैं। बहरहाल, मेडिकल कॉलेज नाहन में डेंगू के साथ साथ वायरल बुखार के मरीज भी आ रहे हैं। जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि दोनों बीमारियों की रोकथाम के मद्देनजर लोगों का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता के अभाव में ही लोग इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
सिरमौर में डेंगू और स्क्रब टायफस का कहर बरकरार। रोज आ रहे मामले। रविवार को आए डेंगू के 19 नए मामले।
5
