दैनिक जनवार्ता ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जिले में गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़े के तहत रविवार को कोलर वन परिक्षेत्र व सिविल अस्पताल ददाहू में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में कोलर के वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में लगभग 25 वन कर्मियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वन परिक्षेत्र कार्यालय व आसपास के इलाके की साफ सफाई करके लगभग 70 किलोग्राम कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया। इसके अलावा कोलर क्षेत्र में ग्रामीणों को भी स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक किया गया। ददाहू सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. अशोक ठाकुर सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ कर्मचारियों, नर्सों और चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई की। उन्होंने भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।
सिरमौर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान। वन विभाग ने कोलर, स्वास्थ्य विभाग ने ददाहू अस्पताल में की साफ सफाई।
4
